बाल धोने के बाद भी सिर में खुजली होती है, जानें क्या है वजह | Boldsky

2020-10-05 41

When your scalp itches, it can be difficult to think about anything else. You may feel that the itch will never stop, but relief is possible. Getting rid of the itch begins with finding out why your scalp itches. Here are 10 reasons for an itchy scalp along with dermatologists’ advice on what can bring relief.Reaction to a hair care product. An itchy, dry, and flaky scalp could be telling you that you need to do a better job of rinsing the shampoo from your hair. Leaving some shampoo on your scalp can irritate it.

जब हर दूसरे दिन आप अपने बाल धोती हैं. फिर भी सिर में खुजली क्यों रहती है? फ़र्ज़ कीजिए कि आप कई लोगों के बीच में हैं. अचानक से आपके सिर में खुजली शुरू हो जाए. इससे न सिर्फ़ आपको शर्मिंदगी होती है, ये आपकी सेहत के लिए भी अच्छा नहीं है. क्योंकि सिर में खुजली होना एक कंडीशन भी है. आप अपने बाल कितने दिनों में धोती हैं, इससे इस खुजली का कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए ज़रूरी है आप मंहगे शैम्पू पर ख़र्चा करना बंद करें. कीमती हेयरकेयर प्रोडक्ट्स पर पैसे बर्बाद करने से बेहतर है आप दिक्कत की जड़ तक जाइए.आसान भाषा में समझें तो डैंड्रफ का बाप. इस केस में कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप बाल कितनी बार धोती हैं. धोती भी हैं कि नहींं. खुजली फिर भी होती है. बाल धोने के बाद भी आपके सिर पर ईस्ट की ग्रोथ होती है. ईस्ट एक तरह का फंगस होता है. शरीर पर ईस्ट की ग्रोथ होना कोई अजूबा बात नहीं है. पर जब ये हद से ज़्यादा बढ़ जाए तो दिक्कत है. ऐसे में सिर में खुजली रहती है और स्कैल्प पर पपड़ी सी बन जाती हैं. खुजलाने पर ये उधड़ती भी है. नतीजा बहुत ज़्यादा डैंड्रफ.

#BaalShampooKeBaadSirMeKhujliKiVajah